Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनाई योजना, कहा- ‘देवभूमि में आने वाले समय में सालभर होगी यात्रा’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ समेत चारों धामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों की शीतकालीन यात्रा हो, इसके लिए योजना बनाई गई है और इसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक चारधाम यात्रा चार-छह माह चलती है, लेकिन आने वाले समय में यह शीतकालीन गद्दीस्थलों में भी चले और सालभर तीर्थयात्रियों का आवागमन रहे, इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने विधानसभा भवन पहुंचे मुख्यमंत्री धामी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शीतकालीन स्थलों पर आने वाले यात्रियों, पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे प्राथमिकता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीतकाल में देश के अनेक स्थानों में धुंध रहने के साथ ही सूर्य के दर्शन नहीं होते। ऐसे में वहां के लोग उत्तराखंड आएंगे तो उन्हें सूर्य दिखेगा और हिमालय भी। साथ ही बेहतर पर्यावरण मिलेगा। यात्रियों व पर्यटकों को यहां आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आने वाले समय में यात्रा सालभर की होगी।

कानून का उल्लंघन करने वालों से न खरीदें भूमि
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नया भू कानून लाने की घोषणा की है। इसके लिए विभिन्न स्तर पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले से जो भू कानून बना है, उसका कई व्यक्तियों ने उल्लंघन किया है। जिस प्रयोजन के लिए भूमि दी गई थी, उसमें यह उपयोग में नहीं लाई गई तो अब कार्रवाई हो रही है। हमने राज्यवासियों से अपील की है कि भू कानून तोडऩे वालों से भूमि न खरीदें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मूलस्वरूप को बचाने के लिए भू कानून पर काम हो रहा है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।

जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई
उत्तरकाशी के मस्जिद विवाद के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में कई संगठनों ने ज्ञापन देकर कुछ आशंकाएं व्यक्त की थीं। इस पर उत्तरकाशी के डीएम को मामले के परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिलों में जनता से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में प्रवास के दृष्टिगत वह शेड्यूल बना रहे हैं। इस दौरान जिलों में विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास तो होगा ही। जनता से संवाद करने के साथ ही उसकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।

केदारनाथ में विकास कार्यों को देंगे तेज गति
केदारनाथ सीट के उपचुनाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां की जनता ने जो विश्वास व्यक्त किया है, उसे पूरे संकल्प के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। विकास कार्यों को और तेज गति दी जाएगी। उन्होंने भव्य केदारपुरी समेत क्षेत्र के लिए की घोषणाओं का उल्लेख किया।

सत्य कह रहे हैं हरीश रावत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में नई कार्यसंस्कति आई है। उनके हृदय में देवभूमि बसती है, यह किसी से नहीं छिपा है, ये बात पूर्व सीएम हरीश रावत से भी नहीं छिपी है। इसलिए वह सत्य ही कह रहे हैं।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.