July 30, 2025

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

Operation Sindoor: आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर वापस भारत लौटे वायु सेना के पायलट, आतंकवादियों की तोड़ी कमर

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। ऑपरेशन सिंदूर में को अंजान देने वाले सभी भारतीय वायुसेना के पायलट सुरक्षित वापस भारत लौट आए हैं। वायु सेना के वीर पायलट सुरक्षित रूप से अपनी मातृभूमि पर वापस लौट आए हैं। ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं का ज्वाइंट ऑपरेशन था और भारतीय सेना ने पाकिस्तान के चार और पीओके के 5 ठिकानों पर हमला किया है। भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी, जिसके बाद पूरी तैयारी और प्लानिंग के साथ लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया।

कहां-कहां हुआ हमला?
बावलपुर: अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर बावलपुर में एयर स्ट्राइक की गई है। यहां पर जैश-ए-मेहम्मद का मुख्यालय था, जिसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया।
मुरीदके: अंतरराष्ट्रीय सीमा से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का शिविर था।
गुलपुर: ये आतंकी ठिकाना LOC (पुंछ-रजौरी) से 35 किलोमीटर दूर स्थित है।
लश्कर कैंप सवाई: पीओके तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किलोमीटर की दूरी पर ये आतंकी ठिकाना स्थित था।
बिलाल कैंप: जैश-ए-मोहम्मद के इस लॉन्चपैड से आतंकवादियों को सीमा पार भेजने का काम किया जाता था।
कोटली: ये लश्कर का शिविर है जो एलओसी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।ॉ
बरनाला कैंप: ये आतंकी ठिकाना LOC से 10 किलोमीटर दूर स्थित है।
सरजाल कैंप: सांबा-कठुआ के सामने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से 8 किमी दूर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का प्रशिक्षण केंद्र है।
मेहमूना कैंप: ये हिजबुल मुजाहिदीव का प्रशिक्षण शिविर था और इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किमी दूर स्थित था।

रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी
आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है कि, भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित उन आतंवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया और प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट कहा गया है कि हमारा एक्शन गैर-उकसावे वाला है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है और भारत ने लक्ष्य चुनने में संयम बरती है।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.