सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन: देहरादून में सीएम धामी ने आठ अधिकारियों को दिया पुरस्कार..
सामूहिक श्रेणी में जेपीआरआई पुणे के सुमित ढुल व अक्षत बिडोला को दुर्घटनाओं के विश्लेषण के लिए पुरस्कृत किया गया। सड़क सुरक्षा के लिए सराहनीय कार्य करने वाले आठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया।
सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों और संस्थाओं को इस वर्ष सड़क सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अलग–अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशेषज्ञों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को यह सम्मान प्रदान किया गया।
व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मानित होने वालों में एम्स ऋषिकेश के डॉ. मधुर उनियाल, समाजसेवक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े उमेश्वर रावत, प्राथमिक विद्यालय खारासोत के सहायक अध्यापक राजेंद्र सिंह रुक्मणि, धारानौला चौकी के उपनिरीक्षक आनंद बल्लभ कश्मीरा, एसएसपी अल्मोड़ा कार्यालय के आरक्षी विनोद सिंह कुंवर, आपदा प्रबंधन विभाग अल्मोड़ा के मास्टर ट्रेनर आलोक वर्मा, देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, तथा एसएल होंडा की मैनेजर मोनिका शामिल रहे। इन सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण एवं जनहित कार्यों में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
वहीं, सामूहिक श्रेणी में जेपीआरआई पुणे के सुमित ढुल और अक्षत बिडोला को सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण और शोध कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। उनके द्वारा दुर्घटनाओं के वैज्ञानिक विश्लेषण और डेटा-आधारित सुझावों ने सड़क सुरक्षा सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने और सभी हितधारकों को मिलकर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Fun88dangky, huh? Just signed up and gotta say, the registration process was super smooth. No annoying hoops to jump through. Plus, they have a solid welcome bonus! Check it out! fun88dangky
Yo, has anyone tried onbets23? I’m always looking for new places to put down some bets. Hit me up if you’ve got any insights! I’m gonna check it out now: onbets23