Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

उत्तराखंड सरकार ने नकलरोधी पेपर संपन्न कराने के लिए तलाशे हाईटेक उपाय, UKSSSC की परीक्षा में लेगी AI मदद

प्रदेश और देश में कई अहम प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल और पेपरलीक जैसे मामले एक के बाद एक सामने आने से इन परीक्षाओं की सुचिता सरकार और परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों के लिए चुनौती बनती जा रही है, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के हाईटेक उपाय तलाशे जा रहे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) अपनी आने वाले लिखित परीक्षा में पहली बार आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस के माध्यम से परीक्षा निगरानी करेगा। इतना ही नहीं कुछ संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी लाइव परीक्षा होगी। साथ ही जिस विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होगी उस विभाग के अधिकारियों की एक फ्लाइंग टीम परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी।

यूकेएसएसएससी ने शुरू किया ट्रायल
यूकेएसएसएससी ने इस नई व्यवस्था का ट्रायल रविवार को समूह ग के सवा दो सौ से अधिक पदों के लिए ली जा रही लिखित परीक्षा में प्रारंभ किया किया है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने जागरण से बातचीत में बताया कि आयोग की आगे की लिखित परीक्षा में सुरक्षा मानकों को और कड़ा किया जा रहा है जिससे नकल और पैपरलीक जैसे मामलों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। रविवार को परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक, गोविंद बल्लभ पंत कृषि विवि में हास्टल मैनेजर व महिला कल्याण विभाग में हाउसकीपर के पदों के लिए लिखित परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा के लिए 100 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में से अति संवेदनशील और संवेदनशील दो परीक्षा केंद्रों पर अत्याधुनिक आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस तकनीकी से जैस सीसीटीवी से पूरी परीक्षा पर निगरानी रखी जाएगी।

परीक्षा लाइव देख सकेंगे यूकेएसएसएससी के अधिकारी
इसी प्रकार चार परीक्षा केंद्रों की परीक्षा सीसीटीवी लाइव के जरिए यूकेएसएसएससी मुख्यालय में अधिकारी देख सकेंगे। इसके अलावा इन परीक्षाओं में परिवहन व आबकारी विभाग के अधिकारियों की फ्लाइंग टीम विभिन्न जनपदों में परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी और परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई करेगी। यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि यह तीनों अभिनव प्रयोग पहली बार रविवार को होने वाली परीक्षा में ट्रायल के रूप में किया जा रहा है। इसके बाद के सभी परीक्षा में इसका उपयोगी किया जाएगा ताकि परीक्षा की सुूचित शत प्रतिशत बनी रहे।

नीट व यूजीसी नेट पेपरलीक मामले ने बढ़ाई चिंता
हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपरलीक होने के बाद पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ को सौंपी गई है। इससे पहले उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी की परीक्षा में पेपरलीक और नकल के कई मामले सामने आए थे। जिसके बाद सरकार ने कड़ा नकलरोधी कानून बनाया और आरोपितों को सलाखों के पीछे डाला। अब यूकेएसएसएसी आगे की परीक्षा में एआइ की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने जा रहा है।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.