Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

Rajeev Jain IT Raid: देहरादून में बड़ा निवेश और बैग खोलेगा कई राज! 100 बीघा जमीन पर हो रहा कंस्‍ट्रक्‍शन

आयकर सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई अघोषित आय को लेकर की गई है। कुछ ट्रांजेक्शन ऐसे पाए गए हैं, जिनका ब्योरा रिटर्न में नहीं पाया गया। कांग्रेस नेता राजीव जैन लंबे समय से बिल्डर मानस लुंबा के साथ भी काम करते रहे हैं।
राजीव लुंबा का नोएडा और दिल्ली के क्षेत्र में भी कारोबार है। उन्हीं के कुछ ऐसे विवरण पाए गए, जिनकी जांच में राजीव जैन का नाम भी सामने आ गया। यही कारण है कि इस कार्रवाई में आयकर विभाग की देहरादून की जगह दिल्ली की टीम ने अंजाम दिया।

तैयार की गई छापेमारी की पत्रावली
आयकर सूत्रों के मुताबिक, राजपुर क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश और और अन्य परियोजनाओं की जांच करते हुए छापेमारी की पत्रावली तैयार की गई। ताकि राजीव जैन और मानस लुंबा के ठिकानों से अन्य संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए जा सकें। इससे पहले कि आयकर विभाग राजीव जैन के आवास पर जांच को गति देते, उससे पहले ही ऐसा कुछ हो गया गया, अधिकारियों की निगाह उसी बात पर टिक गई।
दरअसल, जब टीम ने घर में प्रवेश किया तो उसी दौरान जैन के घर की छत से एक बैग पड़ोसी की छत पर फेंक दिया गया। इस बात का पता आयकर अधिकारियों को तब लगा, जब उन्होंने घर के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। आयकर कार्मिक तुरंत बैग की दिशा में लपके और उसे बरामद भी कर लिया गया। बैग पुरानी अवस्था में दिख रहा था, लेकिन उसे फेंके जाने के पीछे के अहम कारण भांपते हुए अधिकारियों ने जांच की दिशा उसी तरफ घुमा दी।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.