Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

अब सरकारी राशन के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, ATM से मिलेगा अनाज

अब सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों के बाहर लाइन पर लगने से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिल जाएगा। जिला पूर्ति कार्यालय ने जिले में चार ग्रीन अनाज एटीएम लगाए हैं। जिनका ट्रायल सफल हो गया है। ग्रीन एटीएम की क्षमता एक दिन में 30 क्विंटल गेहूं व चावल वितरण करने की है। एटीएम से राशन वितरण करने में घटतौली की शिकायत भी नहीं मिलेगी। एटीएम में सभी उपकरण कंप्यूटराइज हैं। राशन कार्ड का नंबर दर्ज करते ही संपूर्ण विवरण उपलब्ध हो जाएगा।

राशन विक्रेताओं को दिया गया प्रशिक्षण
दरअसल, जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से जिले में चार ग्रीन एटीएम देहरादून, ऋषिकेश, सहसपुर, विकासनगर में लगाए गए हैं। राशन वितरण में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको लेकर ग्रीन एटीएम को ट्रायल पर लिया गया। ट्रायल के दौरान राशन विक्रेताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया। एटीएम का ट्रायल पूरा होने के साथ ही प्रशिक्षण भी पूरा हो गया है। अब ग्रीन एटीएम का विधिवत संचालन किया जाएगा।

ऐसे करता है ग्रीन एटीएम कार्य
ग्रीन एटीएम में सभी उपकरण कंप्यूटराइज है।
राशन कार्ड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, अंत्योदय, राज्य खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड के नंबर दर्ज करते ही संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जाती है।
एटीएम में यह भी विकल्प उपलब्ध कराया गया है कि किस योजना में कितना गेहूं, चावल दिया जाना है।
ग्रीन एटीएम में यूनिट दर्ज करते ही उनती ही यूनिट अनाज बाहर निकलेगा।
इसमें अनाज का वजन भी मशीन के माध्यम से ही किया जाएगा।
जिसके बाद मशीन के माध्यम से ही उपभोक्ताओं को गेहूं और चावल मिलेगा।

विभाग करेगा ग्रीन एटीएम की मानीटरिंग
ग्रीन एटीएम में किसी तरह की तकनीकी समस्या आने पर ठीक कराने की जिम्मेदारी विभाग की होगी। राशन विक्रेता की जिम्मेदारी एटीएम के संचालन में जो भी बिजली का बिल आएगा उसका भुगतान करने की है।
इसके साथ ही माह में कितना राशन वितरण किया गया है इसकी रिपोर्ट जिला पूर्ति कार्यालय को देनी होगी। यह व्यवस्था इसलिए भी बनाई गई है कि अन्य दुकानों की अपेक्षा ग्रीन एटीएम संचालित करने वाले विक्रेताओं का लाभांश भी अधिक है। जिससे आगे चलकर भुगतान करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.