मौसम हुआ सख्त: पहाड़ी इलाकों में पाला, मैदानों में घना कोहरा संभावित..
उत्तराखंड में मौसम शुष्क है, लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। पहाड़ों में पाला पड़ रहा है, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है और हल्का कोहरा छाने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान और गिर सकता है।
उत्तराखंड में मौसम इन दिनों पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। पहाड़ से मैदान तक दिनभर धूप खिली रहती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट से सुबह-शाम सर्दी तेज हो गई है। पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ना शुरू हो गया है, जिससे रात के समय सड़कें फिसलन भरी और खतरनाक होती जा रही हैं। अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।
सुबह और शाम को तीखी ठंड

देहरादून सहित ज्यादातर मैदानी इलाकों में सुबह-शाम तीखी ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में तेज धूप राहत दे रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है, लेकिन न्यूनतम तापमान लुढ़कने से रातें सर्द हो गई हैं। वर्तमान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच लगभग तीन गुना तक का अंतर दर्ज किया जा रहा है।
पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है और अधिकांश स्थानों पर यह पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है। वहीं, मैदानी जिलों, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में हल्का कोहरा छाना शुरू हो गया है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 26.9, 10.0
- ऊधमसिंह नगर, 28.2, 8.8
- मुक्तेश्वर, 19.6, 6.0
- नई टिहरी, 19.0, 5.6
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन में तापमान में और कमी आ सकती है, जिससे कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है। पहाड़ों में पाला पड़ने और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने के आसार हैं।

Gana777 is where it’s at! Been having a blast on this site. Definitely worth checking out! Click here: gana777
nhacai188be, eh? Sounds like a decent option. Lots of different deals on the website. nhacai188be seems pretty legit so far!