देहरादून एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, दिल्ली–मुंबई–लखनऊ की फ्लाइट्स प्रभावित
देहरादून एयरपोर्ट पर सोमवार को घने कोहरे के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा। सुबह कम दृश्यता के चलते छह उड़ानें देरी से पहुंचीं, जिसमें अहमदाबाद की उड़ान साढ़े पांच घंटे विलंब से आई। शाम को भी कोहरे के कारण लखनऊ, मुंबई और दिल्ली की उड़ानें डायवर्ट करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
सोमवार को देहरादून एयरपोर्ट के आसपास छाए घने कोहरे के चलते हवाई सेवाओं पर इसका असर पड़ा। एयरपोर्ट पर सुबह कम दृश्यता के कारण छह हवाई सेवाएं विलंब से पहुंची।
इसमें से अहमदाबाद से आने वाले उड़ान तो अपने निर्धारित समय से साढ़े पांच घंटे देर से एयरपोर्ट पर उतरी। शाम को भी एयरपोट पर कम दृश्तया के कारण लखनऊ, मुंबई और दिल्ली की उड़ान को डायवर्ट किया गया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार सुबह 7.55 बजे आने वाली इंडिगो की अहमदाबाद की उड़ान दोपहर 1.25 पर एयरपोर्ट पहुंची। जबकि इंडिगो की सुबह 9.45 पर आने वाली जयपुर की उड़ान दोपहर 12.44 बजे और सुबह 11.10 बजे आने वाली इंडिगो की हैदराबाद की उड़ान दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची।
इसके अलावा इंडिगो की दोपहर 12.10 बजे आने वाली कोलकाता की उड़ान दोपहर 12.39 बजे एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की पुणे से शाम 5.05 बजे आने वाली उड़ान शाम 5.41 बजे पहुंची।
वहीं शाम को देहरादून एयरपोर्ट पर दोबारा से कोहरा छा गया। इस दौरान इंडिगो एयरलाइंस की शाम 4.55 बजे आने वाली लखनऊ की उड़ान कम दृश्यता के कारण कई चक्कर लगाने के बाद भी एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकी।
जिसके बाद उसे लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। वही मुंबई की शाम 6.20 बजे आने वाली इंडिगो की उड़ान व शाम 7.10 बजे आने वाली दिल्ली की इंडिगो की उड़ान को भी दिल्ली के लिए डायवर्ट करना पड़ा।

Hunting down the CasinoPlus APK. Hopefully it’s secure and the version is legit. Never trust those sketchy download sites, ya know? casinoplus apk