शुक्रवार को अंधड़ और बौछार से आफत, आज ऐसा रहने वाला है मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में मतदान के दौरान कड़ी धूप ने पसीने छुटाए। हालांकि, शाम को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदली। कहीं तेज झक्कड़ तो कहीं बौछारें पड़ीं। ऋषिकेश में शाम को अंधड़ के कारण सड़क किनारे स्थित एक पेड़ टूट गया। जिसकी चपेट में आने से पूर्व सैनिक की मौत हो गई। क्षेत्र में शाम को झमाझम वर्षा हुई। इसके अलावा मसूरी में भी हल्की वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं।
दून में सुबह से आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली। चिलचिलाती धूप के कारण दून में गर्मी चरम पर पहुंच गई। अधिकतम तापमान इस सीजन में पहली बार 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। प्रदेशभर में ही दिन में गर्मी ने बेहाल किया। हालांकि, शाम को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदली और तेज हवाएं चलने लगीं।
दून में शाम को बौछारें पड़ीं और झक्कड़ के कारण शहर के कई क्षेत्रों में बत्ती गुल हो गई। उधर, मसूरी में हल्की वर्षा से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है। दून में भी आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं।
पेड़ से दबने के कारण मौत
ऋषिकेश में रूषा फार्म गुमानीवाला निवासी धर्मबहादुर क्षेत्री (40 वर्ष) अपनी स्कूटी से श्यामपुर से घर की ओर आ रहे थे। सायं करीब छह बजे तेज वर्षा तथा अंधड़ से बचने के लिए वह डीएसबी स्कूल के सामने एक पेड़ की आड़ में खड़े हो गए। इसी बीच तेज अंधड़ से वह पेट टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में धर्म बहादुर क्षेत्री भी आ गए। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की मदद से उन्हें एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 37.8, 22.4
ऊधमसिंह नगर, 38.3, 20.2
मुक्तेश्वर, 28.0, 11.8
नई टिहरी, 27.3, 13.5
