January 13, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

Chardham Yatra 2024 समेत अन्य यात्राओं के संचालन को बनेगा प्राधिकरण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा व्यवस्था की नियमित रूप से मानीटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से यात्रा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आनलाइन पंजीकरण को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले साल में चारधाम यात्रा और अधिक बढऩे वाली है। ऐसे में चारधाम, कांवड़, पूर्णागिरि सहित प्रदेश में होने वाली विभिन्न यात्राओं के कुशल प्रबंधन और संचालन के दृष्टिगत यात्रा प्राधिकरण के संबंध में भी विचार किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को चारधाम के दर्शन करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें श्रद्धालुओं का सहभागी बनकर यात्रा संपन्न करवानी है। उन्होंने यात्रा को लेकर अधिकारियों को चौबीस घंटे अलर्ट मोड में रहने, होल्डिंग वाले स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शौचालयों की संख्या बढ़ाने, भीड़ बढऩे पर वाहनों की निकासी को वैकल्पिक मार्गों पर विचार करने, यात्रा मार्गों पर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

छुट्टियों के दृष्टिगत भी करें तैयारी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ग्राउंड पर जाकर श्रद्धालुओं से फीडबैक लेने को भी कहा, ताकि समय रहते छोटी-छोटी कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने आगामी छुट्टियों व वीकेंड के दृष्टिगत भी सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी के जिला प्रशासन को आपसी समन्वय से काम करने को कहा। इस अवसर पर चमोली के डीएम हिमांशु खुराना और उत्तरकाशी के डीएम डा मेहरबान सिंह बिष्ट ने यात्रा से संबंधित जानकारियां दीं। बैठक से मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव अरविंद ह्यांकी, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय समेत विभिन्न जिलों के डीएम जुड़े।

More Stories