January 13, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

दून समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, केदारनाथ हाईवे बंद; जानें अपने शहर का हाल

उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने फिर जोर पकड़ लिया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से पारा भी करीब सात डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। वहीं, कुमाऊं में कहीं-कहीं मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।
केदारनाथ हाईवे बंद
केदारनाथ हाईवे पर तहसील से 100 मीटर रूद्रप्रयाग की तरफ पहाड़ी से चट्टान टूटने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
इन जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। अगले दो दिन प्रदेश में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा का क्रम बना रहने की आशंका है। दून में बुधवार तड़के से ही हल्की से मध्यम बारिश का क्रम शुरू हो गया था। इसके बाद सुबह करीब नौ बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। दिनभर बादल छाये रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होती रही।