January 14, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

देहरादून महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, 11 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्त हो चुकी है। चार दिन चली नामांकन जमा कराने की प्रक्रिया ने देहरादून नगर निगम में अंतिम दिन जोर पकड़ा और ज्यादातर नामांकन सोमवार को ही दाखिल हुए। देहरादून नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। जिसमें छह निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं, पार्षद पद पर भी 431 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। अंतिम दिन समर्थकों की भारी भीड़ के साथ प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे जमा कराए। नगर निगम देहरादून परिसर में बनाए गए नामांकन केंद्र में सोमवार को खूब चहल-पहल रही। भाजपा और कांग्रेस टिकट फाइनल होने के बाद महापौर और पार्षद पद के तमाम प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर फूल मालाओं से लदे प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में गए और पर्चा जमा कराया। भाजपा से महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने शहर के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन जमा कराया। वहीं, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ नामांकन दाखिल कराने पहुंचे। इस दौरान नगर निगम परिसर में भारी भीड़ रही और चारों ओर प्रत्याशी और उनके समर्थक ही नजर आए। शाम करीब पांच बजे तक ज्यादातर प्रत्याशियों के नामांकन हो चुके थे। हालांकि, कुछ प्रत्याशी अंतिम समय में गेट बंद होते-होते पहुंचे और नामांकन दाखिल कराया।

More Stories

Don't Miss