Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

देवताओं की शरण में पहुंचे BJP और कांग्रेस के प्रत्याशी, Uttrakhand Nikay Chunav में जीत का मांगा आशीर्वाद

देहरादून में महापौर पद के भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। साथ ही जीत के लिए आशीर्वाद भी लेने पहुंचे रहे हैं। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने दरबार साहिब में मत्था टेका। दोनों प्रत्याशियों ने श्रीमहंत देवेंद्र दास से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान दोनों प्रत्याशियों की भी एक-दूसरे से भेंट हो गई। जिस पर उन्होंने आपस में शुभकामनाएं दी। इसके बाद एक-दूसरे को गले से लगा ल‍िया। वहीं दिन भर अपने-अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी रणनीति बनाने में दोनों का समय गुजर गया। इस दौरान प्रत्याशियों के आवास पर भी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा।
वरिष्ठ नेताओं के पास पहुंचे सौरभ थपलियाल
भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने गुरुवार को दरबार साहिब में आशीर्वाद लेने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। जिनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट, विनय गोयल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अशोक कुमार समेत कई लोग शामिल रहे। इसके अलावा सौरभ थपलियाल ने राजपुर रोड विधायक खजान दास, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी रतूड़ी आदि से मिलकर विचार-विर्मश किया।

चुनाव प्रचार की रणनीति पर हुई चर्चा
इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता हिम्मत सिंह, भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन, शांति रावत, पूर्व पार्षद देवेंद्र पाल मोंटी, मौजूदा भाजपा प्रत्याशी वार्ड रेसकोर्स उत्तर राहुल पंवार, एमकेपी वार्ड से प्रत्याशी रोहन चंदेल आदि के साथ भी बैठक की। जिसमें चुनाव प्रचार की रणनीति पर गंभीर चर्चा की गई।

वरिष्ठजनों के साथ पोखरियाल ने की बैठक
इसके अलावा देहरादून महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने श्रीमहंत से भेंट करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बैठक की। उन्होंने बहुजन समाज के वरिष्ठ जनों के साथ भी एक बैठक की। जिसमें समाज की समस्याओं पर चर्चा की गई व सामाजिक संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवियों कांग्रेस प्रत्याशी को सुझाव दिए गए। जिन पर विरेंद्र पोखरियाल ने सभी सुझावों को अमलीजामा पहनाने के साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए पूरी निष्ठा के कार्य करने की बात कही।

विरेंद्र पोखरियाल को पूर्ण समर्थन का दिलाया भरोसा
आपको बता दें क‍ि बहुजन समाज पार्टी ने उत्‍तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में विरेंद्र पोखरियाल को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गोपाल दादर, देवेंद्र सिंह, रामू राजौरिया, बाबू लाल टांक, मोहन काला, सुरेश कुमार, मदन लाल, आशीष देसाई, कैलाश वाल्मीकि, सुरेंद्र सूद समेत कई लोग मौजूद रहे।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.