Recent Posts

January 9, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

राष्ट्रीय खेलों में पीएम मोदी का होगा आगमन, दर्शकों को फ्री में म‍िलेगी एंट्री

राष्ट्रीय खेलों के दौरान दर्शकों को आयोजन स्थलों पर जाने के लिए किसी भी तरह के टिकट या पास लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रतिस्पर्धा स्थलों पर दर्शकों को ओपन एंट्री की सुविधा मिलेगी। दर्शकों के लिए आयोजन स्थल पर एक एंट्री और एक एग्जिट गेट रहेगा। मेटर डिटेक्टर और सुरक्षा कर्मियों की कड़ी निगरानी से गुजरने के बाद खेल स्थलों पर प्रवेश मिलेगा। आपको बता दें क‍ि उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है। राष्ट्रीय खेलों के गवाह बनने वाले दर्शकों को बेहतर एहसास दिलाने के लिए सभी आयोजन स्थलों पर फन पार्क, कैफे पार्क, फूड पार्क, ई-वेस्ट पार्क, सेल्फी प्वाइंट आदि बनाए जाएंगे।

28 को पीएम मोदी का रहेगा दाैरा
इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से बनी आकृतियां जहां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी, वहीं बच्चों के खेलने के लिए पार्क में झूले आदि की व्यवस्था होगी। 28 जनवरी को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के दिन पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम क‍िए जाएंगे। स्टेडियम की क्षमता के अनुसार ही दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। स्टेडियम में प्रवेश के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों से गुजरना होगा। संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों के पहचान पत्र भी जांचे जाएंगे।

More Stories

Don't Miss