Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए 140 वाहनों में 2475 तीर्थयात्री रवाना, बस अड्डे पर 144 ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा पड़ाव हरबर्टपुर बस अड्डे व कटापत्थर चेकपोस्ट से गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सोमवार को 140 वाहनों से 2,475 तीर्थयात्री रवाना हुए। हरबर्टपुर बस अड्डे से 56 वाहनों में 1,154 व कटापत्थर से 84 वाहनों में 1,321 यात्री यात्रा पर गए। सभी के ग्रीन व ट्रिप कार्ड चेक करने के बाद ही यात्रा पर भेजा गया। बस अड्डे पर 144 लोगों ने अपने आफलाइन पंजीकरण कराए। चारधाम यात्रा में हिमाचल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों के तीर्थयात्री ज्यादा आ रहे हैं। बस अड्डे से 25 बसों, 28 टैंपो ट्रैवलर व तीन करों से 1154 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर रवाना हुए, जिससे पुरुष यात्रियों की संख्या 544 व महिलाओं की संख्या 610 रही। बस अड्डे पर चौकी प्रभारी सनोज कुमार मय पुलिस बल व एसएसबी जवानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभालते दिखाई दिए। एआरटीओ प्रवर्तन अनिल नेगी ने बताया कि कटापत्थर चेकपोस्ट से कागजात चेक कर 84 वाहनों में 1321 यात्री रवाना किए गए।

21 वाहनों के चालान, तीन सीज
एआरटीओ प्रवर्तन अनिल नेगी ने हरबर्टपुर से जमुना पुल तक चेकिंग के दौरान 21 वाहनों के चालान काटे और तीन वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की। यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते होने वाले हादसों को रोकने के लिए एआरटीओ टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। कोई वाहन ओवरलोड मिला तो कोई ओवरस्पीड, जिसके चलते यातायात नियमों के उल्लंघन में सभी के एमवी एक्ट में चालान काटे गए। तीन वाहनों को सीज किया गया।

तूफान से उखड़े टैंटों को ठीक कराने का कार्य तेज
चारधाम यात्रा पड़ाव हरबर्टपुर बस अड्डे पर आंधी से धराशायी व्यवस्था दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रशासन द्वारा सोमवार को भी कार्य कराया गया।
जर्मन हैंगर समेत अन्य टैंटों को नए सिरे से लगाने के कार्य को तेज कर दिया गया, ताकि यात्रियों को दोबारा से सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया हो सके। बता दें कि शनिवार अपरान्ह साढ़े तीन बजे के करीब आंधी से हरबर्टपुर बस अड्डे पर प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम हवा में उड़ा दिए थे। जर्मन हैंगर व अन्य टैंट, कैंटीन के टैंट फटकर गिर गए थे। 300 तीर्थयात्रियों को बस अड्डे की बिल्डिंग में पहुंचाया था। विधायक मुन्ना सिंह चौहान के निर्देशों के बाद प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए तमाम इंतजाम नए सिरे से कराने के कार्य को तेज कर दिया है। मंगलवार तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.