July 10, 2025

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटलों पर माल‍िकों के लिखे जाएं नाम, डीएम और एसएसपी ने तैयार‍ियों का जायजा लेते हुए द‍िए न‍िर्देश

कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी टिहरी निकिता खंडेलवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मुनिकीरेती क्षेत्र का निरीक्षण किया। डीएम ने यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का पालन कराने के आदेश दिए। साथ ही यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों पर उसके स्वामियों के नाम अनिवार्य रूप बोर्ड में लिखवाने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान मुनिकीरेती क्षेत्र में भीड़ का दबाव अधिक रहता है। मंगलवार को डीएम और एसएसपी टिहरी ने यात्रा व्यवस्था को परखा। ढालवाला की पार्किंग में लगी लाइट, पेयजल व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। ढालवाला में सिंचाई विभाग की ओर से कराए जा रहे नालियों के निर्माण कार्यों की सुस्ती पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्माणधीन नालियों के ऊपर स्लैब रखने और मार्ग की साफ सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए
एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल को शिवानंद घाट पर स्थित आश्रमों के संचालकों से बात कर निजी घाटों पर सुरक्षा के लिए चेन और बैरिकेड लगवाने के लिए समन्वय बनाने को कहा। शत्रुघ्न घाट के निरीक्षण पर अधिशासी अभियंता सिंचाई कमल सिंह ने बताया कि घाट पर 120 नई चेन लगाई गई हैं। जिलाधिकारी ने घाट पर सुरक्षा के लिए जल-पुलिस की तैनाती करने और प्री फेब्रिकेशन का निर्माण करने के निर्देश दिए। नगर निगम अधिशासी अधिकारी को पूर्णानंद स्टेडियम के खाली पड़े मैदान को ठीक कर पार्किंग के लिए इस्तेमाल करने और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर मार्गों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन के साथ ही फूड लाइसेंस और चस्पा रेट लिस्ट की जानकारी ली। उन्होंने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों में ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर संबंधित होटल स्वामियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मधुबन से आगे नहीं जाएंगे टैक्सियां
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पालिका सभागार में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि टैक्सी मधुबन से आगे नहीं जाएगी।
डीएम ने कांवड़ रूट पर स्वास्थ्य केंद्र, एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा। पार्षद ब्रिजेश गिरी ने वार्ड नंबर चार में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवाण, एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीओ नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी, गंगा सेवा समिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, डीएसओ मनोज डोभाल आदि मौजूद रहे।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.