Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025 Live: काउंटिंग जारी, सल्ट विधायक का बेटा पंचायत चुनाव में हारा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 10,915 पदों के लिए मतपेटियों में बंद 34,151 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा गुरुवार को खुलेगा। इसके लिए 89 विकासखंडों में सुबह आठ बजे से प्रारंभ होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 15,024 कार्मिक मतगणना में जुटेंगे, जबकि 8926 जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्याल्दे ब्लॉक की बबलिया सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव एक दिलचस्प मुकाबला बन गया, जब मैदान में उतरे सल्ट के वर्तमान विधायक महेश जीना के बेटे करन जीना को शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह हार साधारण नहीं, बल्कि एक राजनीतिक घराने की साख पर सीधी चोट मानी जा रही है।
करन जीना की हार का झटका इसलिए भी बड़ा है क्योंकि वे न केवल प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं, बल्कि उन्हें आगामी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था। करन को कांटे की टक्कर में करन नेगी ने हराया। महज़ 50 वोटों का अंतर रहा, लेकिन इसके मायने गहरे हैं।
महेश जीना स्वयं दो बार से विधायक हैं, और उनके चाचा इससे पहले तीन बार लगातार विधानसभा की कुर्सी संभाल चुके हैं। ऐसे में करन जीना की हार को स्थानीय राजनीति में सत्ता के बदलते समीकरणों और जनमानस के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।