January 12, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

बदरीनाथ धाम ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन पर रोक, खराब मौसम बना वजह

बदरीनाथ धाम के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। खराब मौसम को इसकी वजह बताया गया है। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है। चारों धामों में ऑफलाइन पंजीकरण पहले से कम हो रहा था। हालांकि, पंजीकरण के लिए काउंटर खुले हुए थे। गुरुवार को दोपहर तक ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण हुए। इसके बाद पंजीकरण पर रोक लगा दी गई।
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि सड़क टूटने और खराब मौसम को देखते हुए बदरीनाथ धाम के लिए अग्रिम आदेश तक ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। चारधाम यात्रा संगठन के विशेष कार्यकारी अधिकारी डा. प्रजापति नौटियाल ने बताया कि इस संबंध में मौखिक आदेश मिलने के बाद पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है।

Don't Miss