January 12, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

सदन में आज पंचायत चुनाव में गोलीबारी, धांधली का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस, विधानमंडल दल की हुई बैठक

विधानसभा के मानसून सत्र में पहले दिन कांग्रेस नियम-300 में कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाएगी। कार्यस्थगन में कांग्रेस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धांधली का मुद्दा उठाएगी। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक में सभी कांग्रेस विधायकों ने हिस्सा लिया।
निर्णय लिया गया कि मंगलवार को मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस सदन में कार्यस्थगन के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धांधली का मुद्दा उठाएगी। कांग्रेस विधानसभा का कामकाज रोककर इस पर चर्चा का प्रस्ताव लाएगी।
बैठक में तय हुआ कि जिला पंचायत चुनाव में नैनीताल के बेतालघाट में हुई गोलीबारी, सदस्यों के अपहरण के अलावा पंचायत आरक्षण और पूरे चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर सरकार को सदन में घेरेगी। बैठक में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक प्रीतम सिंह, काजी निजामुद्दीन, हरीश धामी, ममता राकेश, विक्रम सिंह नेगी, अनुपमा रावत, गोपाल सिंह राणा समेत पार्टी के विधायक मौजूद रहे।

More Stories

Don't Miss