September 6, 2025

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

Shailesh Matiyani Award: उत्‍तराखंड के 13 शिक्षकों को मिलेगा पुरस्‍कार, राज्यपाल और मुख्यमंत्री देंगे सम्मान

पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के 13 शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय शिक्षण कार्यों के लिए शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक, प्रशिक्षण संस्थान और संस्कृत शिक्षा से जुड़े शिक्षक शामिल हैं। शिक्षकों के नाम की घोषणा शासन ने 10 मार्च, 2025 को की थी। पुरस्कार पाने वाले 13 शिक्षकों में से छह महिला शिक्षिकाएं हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों शिक्षक सम्मानित होंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत मौजूद रहेंगे।

शैलेश मटियानी राज्य पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक
प्रारंभिक शिक्षा :

पौड़ी : डा.यतेंद्र प्रसाद गौड़, जूनियर हाईस्कूल लालबांग, दुगड्डा
चमोली : रंभा शाह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोडा, गैरसैंण
उत्तरकाशी : मुरारी लाल राणा, प्राथमिक विद्यालय बढेथी
हरिद्वार : ठाट सिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेडीकला
टिहरी : रजनी ममगाईं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुनिकीरेती, नरेंद्रनगर
रुद्रप्रयाग : मिली बागड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पौंठी, जखोली
चंपावत : नरेश चंद्र,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम, लोहाघाट
पिथौरागढ़ : दीवान सिंह कठायत, प्राथमिक विद्यालय उड़ियारी, बेरीनाग
अल्मोड़ा : डा.विनीता खाती, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाड़ी, ताड़ीखेत
माध्यमिक शिक्षा :
पौड़ी : पुष्कर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य इंटर कालेज सुरखेत
उत्तरकाशी : गीतांजलि जोशी, प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज डुंडा
देहरादून : डा.सुनीता भट्ट, प्राचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून
चंपावत : प्रकाश चंद्र उपाध्याय, सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कालेज बापरू
अल्मोड़ा : दीपक चंद्र बिष्ट, प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज शेर, ताड़ीखेत
प्रशिक्षण संस्थान :

पिथौरागढ़ : राजेश कुमार पाठक, प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डीडीहाट
संस्कृत शिक्षा :

हरिद्वार : डा.बलदेव प्रसाद चमोली, प्रवक्ता ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, हरिद्वार

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.