September 6, 2025

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

दून में दिनभर धूप, शाम को झमाझम वर्षा; शनिवार को तीन जिलों में अलर्ट

दून में बीते दो दिन से भारी वर्षा का सिलसिला धीमा पड़ गया है। हालांकि, तीव्र वर्षा के दौर जारी हैं और कहीं-कहीं झमाझम वर्षा भी हो रही है। दून में दिनभर धूप खिलने से जहां उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया तो शाम को हुई झमाझम वर्षा से पारे में गिरावट आ गई। शनिवार को भी दून में कहीं-कहीं तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में भारी वर्षा से फिलहाल राहत मिल गई है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल जरूर मंडरा रहे हैं, लेकिन कहीं-कहीं धूप भी खिलने लगी है। इसके साथ ही पारे में भी इजाफा हुआ है।
देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे उमसभरी गर्मी महसूस की जा रही है, हालांकि शाम को हुई झमाझम वर्षा से पारे में गिरावट आई और रात को मौसम सुहावना हो गया। शाम को करीब आधा घंटा दून के ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई। जिससे गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी कमजोर पड़ने की पुष्टि की गई है। हालांकि, बौछारों का दौर फिलहाल जारी रह सकता है।

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.