Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

सीएम धामी ने 146.19 करोड़ की योजनाओं को दी स्वीकृति, प्रदेश के विकास को मिलेगी गति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 146.19 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कालाढूंगी विधानसभा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर से राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ होते हुए कालाढूंगी मुख्य मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य को 3.81 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने जिला बागेश्वर में बोड़ी धुराफाट पंपिंग योजना में पूर्ण कार्यों के साथ-साथ पंप व मोटरों की रेट्रोफिटिंग के लिए सेंट्रीफ्यूगल पंप सेट लगाने के लिए 4.73 करोड स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के रोशनाबाद में अभियोजन विभाग के निदेशालय एवं सदर मालखाने के निर्माण को 7.07 करोड की धनराशि स्वीकृत करते हुए इसकी प्रथम किस्त के रूप में 40 प्रतिशत की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन दिया है। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले से संबंधित निर्माण कार्यों के लिए 113 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ की धनराशि जारी करने का अनुमोदन दिया है।
उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान की 9.22 करोड़ की तीन योजनाओं एवं पेयजल निगम की 8.36 करोड़ की 17 योजनाओं को स्वीकृत किया है। किच्छा की देवकी देवी को लोकतंत्र सेनानी पेंशन स्वीकृत मुख्यमंत्री ने किच्छा, ऊधमसिंह नगर निवासी देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामदत्त तिवारी को जून, 2017 से अक्टूबर, 2022 तक 16 हजार रुपये प्रतिमाह और नवंबर, 22 से 20 हजार प्रतिमाह लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन स्वीकृत की है।

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.