Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

उत्तराखंड में विकास को मिली रफ्तार, 986 करोड़ की योजनाओं को CM धामी ने दी वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 986 करोड़ की विकास योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति दी। चंपावत में तहसील बाराकोट के अनावासीय भवन निर्माण, हरिद्वार में आफिसर्स कालोनी के आवास निर्माण, पौडी गढ़वाल के तहसील कार्यालय में मीटिंग हाल, चंपावत के लोहाघाट बस स्टेशन में कार्यालय भवन, कार्यशाला और स्टोर कक्ष निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री ने पंचम राज्य वित्त आयोग उत्तराखंड की संस्तुतियों पर सभी जिला पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की तृतीय किस्त के लिए 83.25 करोड़, क्षेत्र पंचायतों को द्वितीय छमाही किस्त के लिए 78 करोड़ व ग्राम पंचायतों को द्वितीय छमाही किस्त के लिए 200 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने को स्वीकृति दी। पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की तृतीय त्रैमासिक किस्त के लिए 333 करोड़, तीन गैर-निर्वाचित निकायों को द्वितीय छमाही के लिए तीन करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने को अनुमोदन प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अंतर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अनारवाला-मालसी मोटर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के बाद उपलब्ध भूमि पर निर्माण कार्य के लिए 3.19 करोड़ राशि की योजना मंजूर की। मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत मिसिंग लिंक परियोजना में नगरपालिका परिषद, बागेश्वर क्षेत्र में सरयू नदी स्थित 113 वर्ष पुराने 51 मीटर स्पान पैदल झूला पुल का जीर्णाेद्धार व नगर निगम देहरादून के काठ बंगला की निम्न आय वर्ग हाउसिंग सोसाइटी में बाह्य विद्युत कनेक्शन तथा पेयजल लाइन बिछाने के लिए 4.16 करोड धनराशि को अनुमोदन प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने जनपद ऊधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में खनिया नंबर-4 में जयनगर रोड से शिव मंदिर होते हुए, गडरियाबाग में मोनीबाबा की मजार तक मार्ग सुदृढीकरण कार्य की धनराशि स्वीकृत की। पौड़ी गढ़वाल विकास खंड दुगड्डा के कोटद्वार क्षेत्र अंतर्गत खोह नदी के बांए तट पर स्थित ग्राम ग्रास्टनंगज के बाढ़ सुरक्षा कार्य, विकासनगर में नवाबगढ़ पुल नंबर-एक से खादर तक मोटर मार्ग का निर्माण, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चंपावत परिसर में केंद्रीय पुस्तकालय, चाहरदीवारी व मिनी स्टेडियम के निर्माण, सिंचाई विभाग की विभिन्न योजनाओं, उत्तराखंड ट्रांसमिशन स्ट्रेन्थनिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन इंप्रूवमेंट प्रोग्राम, एडीबी योजना, बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र कपकोट में एंजेडी बूबू मंदिर स्थल के विकास को धनराशि को स्वीकृति दी।

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.