प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों ने रविदास जी की जयंती पर उनके चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें याद किया l
देहरादून 31 जनवरीl संत शिरोमणि कवि गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजन किया गया, प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों ने रविदास जी की जयंती पर उनके चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें याद किया l
भाजपा प्रदेश कार्यालय में
संत शिरोमणि कवि गुरु रविदास की 649 वीं जयंती समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी भाजपा उत्तराखंड अनु.मोर्चा के हरीश मेवा फरोस जी एवं
प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस मौके पर वक्ताओं ने कहा है कि संत रविदास की शिक्षाएं समानता, एकता और एक परमेश्वर के प्रति भक्ति पर केंद्रित थीं, कहा कि उनका उद्देश्य छुवा -छूत, जातिगत भेदभाव और अंधविश्वास जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करना और लोगों को बिना किसी पूर्वाग्रह के सृष्टिकर्ता की पूजा करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
संत रविदास ने अपनी कविताओं के लिए जनसाधारण की ब्रजभाषा का प्रयोग किया है। साथ ही इसमें अवधी, राजस्थानी, खड़ी बोली और रेख्ता यानी उर्दू-फारसी के शब्दों का भी मिश्रण है। कहा कि रविदासजी के लगभग चालीस पद सिख धर्म के पवित्र धर्मग्रंथ ‘गुरुग्रंथ साहब’ में भी सम्मिलित किए गए है। कहते हैं कि स्वामी रामानंदाचार्य वैष्णव भक्तिधारा के महान संत हैं, संत रविदास उनके शिष्य थे। संत रविदास तो संत कबीर के समकालीन व गुरूभाई माने जाते हैं।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बालवीर घुनियाल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर उत्तराखंड के सभी जिलों में 31जनवरी 2026से 7फरवरी 2026 तक पूजन, दर्शन सहित संत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे l
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, तरुण बंसल, पूर्व विधायक देशराज, विशाल मुख्य, पूर्व मंत्री खजान दास, सुमेर चंद रवि, जयपाल, महामंत्री विनोद कुमार लक्खा, अनु.मोर्चा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान, प्रदेश मिडिया संयोजक रणजीत सिंह जाखी, विशाल बिरला सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
