January 13, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

उत्तराखंड में मौसम पलटा, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से लुढ़का तापमान

उत्तराखंड में मंगलवार को पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदला रहा और चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। साथ ही निचले इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में पारा लुढ़क गया और ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रही। दून में आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की बौछारें भी गिरीं और शाम को सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी।
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में आसमान साफ रहने और चटख धूप से पारे में वृद्धि होने का अनुमान है। मंगलवार को देहरादून में सुबह से ही आंशिक बादल मंडरा रहे थे। कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें भी पड़ीं। इसके बाद दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। साथ ही शाम को सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई। उधर, चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर सुबह से ही हल्की बर्फबारी के दौर चलते रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज से अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल सकती है। इससे पारे में इजाफा होगा।