Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

Kedarnath Ropeway: मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से किया था अनुरोध, अब बदलेगी पर्यटन राज्‍य की तस्‍वीर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोनप्रयाग से केदारनाथ और केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण का अनुरोध किया था। अब इस पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि आने से पहले राज्य को दो बड़ी सौगात दी हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार का हर क्षेत्र में राज्य को सहयोग मिल रहा है। केदारनाथ का पुनर्निर्माण, बदरीनाथ के मास्टर प्लान के कार्य तेजी से हुए हैं। उनके आने के बाद राज्य में शीतकालीन यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई होगी।

डबल इंजन सरकार का आभार
हेमकुड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने भी गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब रोप वे परियोजना की स्वीकृति के लिए डबल इंजन सरकार का आभार प्रकट किया है। ट्रस्ट के चेयरमैन नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि इसके निर्माण से श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.