Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

पुलिस अलर्ट, 451 लोगों के चालान और 115 संदिग्धों से पूछताछ; शहर से गांव तक चलाया गया सत्यापन अभियान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर पुलिस ने शहर और देहात क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 451 लोगों के किराएदार, नौकरों और मजदूरों के सत्यापन न कराने चालान किए गए। इसके अलावा 115 संदिग्ध लोगों को थाने चौकी लाकर पूछताछ की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से अलर्ट रहने के निर्देश मिले थे। इसके बाद ही पुलिस फोर्स को शहर और देहात क्षेत्र में सत्यापन अभियान में लगाया गया। इस दौरान दो हजार से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने वाले लोगों के चालान किएग। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों को थाने चौकी लाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर भी शहर के कई इलाकों में गश्त की। हालात पर नजर रखते हुए पुलिस हर वक्त अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह हुई कार्रवाई
सत्यापन किये गये व्यक्तियों की संख्या – 2117
83 पुलिस एक्ट में किये गये चालान- 316
83 पुलिस एक्ट में जुर्माना – 31 लाख 60 हजार रुपये
81 पुलिस एक्ट में चालानों की संख्या- 135
81 पुलिस एक्ट में जुर्माना – 33750 हजार रुपये
थाने पर लाए गए संदिग्ध व्यक्ति – 115

 

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.