Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

भारत-पाक तनाव को लेकर उत्तराखंड में आपात बैठक, ऊर्जा निगम में हाई अलर्ट; कर्मचारियों के अवकाश रद

भारत-पाक तनाव को लेकर उत्तराखंड में आपात बैठक, ऊर्जा निगम में हाई अलर्ट; कर्मचारियों के अवकाश रदपाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरुवार को आपात बैठक बुलाकर प्रबंधन ने निर्बाध आपूर्ति को लेकर पुख्ता इंतजाम करने पर चर्चा की। खासकर अस्पतालों व रक्षा संस्थानों में विद्युत आपूर्ति को लेकर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही समस्त कार्मिकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। सभी कार्मिकों को अपने-अपने कार्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, सभी बिजली घरों का निरीक्षण कर अतिरिक्त उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार को प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक की। जिसमें प्रबंध निदेशक ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को हाई अलर्ट जारी करते हुए अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

बैकअप सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी सुनिश्चित
उन्होंने जिला प्राधिकरण/जिला मुख्यालयों से नियमित समन्वय बनाने व उनके निर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर पालन करने को कहा। सभी क्षेत्रीय अधिकारी आपातकालीन स्थानों अस्पतालों, रक्षा संस्थानों आदि की विद्युत व्यवस्था का प्रतिदिन अनुश्रवण करेंगे व बैकअप सप्लाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। आकस्मिक स्थिति के लिए सभी स्थलों पर कंडक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर आदि सामग्री की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। जिससे विद्युत व्यवधान होने पर न्यूनतम समय अवधि में विद्युत आपूर्ति सुचारु की जा सके।
प्रबंध निदेशक ने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह आपातकालीन स्थिति में विद्युत आपूर्ति की बहाली के लिए नोडल अधिकारी भी नामित करें, जो नियमित रूप से मुख्यालय आपातकालीन कंट्रोल रूम से संपर्क बनाएंगे। प्रबंध निदेशक ने आइटी टीम को किसी भी प्रकार के साइबर अटैक से निपटने के लिए एसओपी तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए गए। सभी ऊर्जा निगम अधिकारी/कर्मचारी को किसी भी प्रकार की संदिग्ध ई-मेल व संदेश की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत आइटी टीम को सूचित करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रबंध निदेशक ने चार धाम यात्रा मार्गों पर भी विशेष सक्रियता बनाए रखने को कहा है।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.