January 12, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

पुलिस ने बनाया दूसरे फेज के रेस्‍क्‍यू का प्‍लान, आइजी एसडीआरएफ को खोज व बचाव अभियान की कमान

उत्तरकाशी के धराली व हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा में राहत एवं बचाव के दूसरे चरण में पुलिस विभाग की ओर से खोज एवं बचाव अभियान पर फोकस किया जाएगा। शासन की ओर से एसडीआरएफ के आइजी अरुण मोहन जोशी को समग्र खोज एवं बचाव अभियान का इंसीडेंट कमांडर, जबकि अर्पण यदुवंशी कमांडेंट एसडीआरएफ को डिप्टी इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है।

उच्च स्तरीय समीक्षा
रविवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस मुख्यालय, देहरादून में उत्तरकाशी के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की प्रथम चरण की विस्तृत समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना पर उच्च स्तरीय समीक्षा की।
बैठक में उत्तरकाशी जनपद में राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन के लिए भेजे गए पुलिस की विभिन्न शाखाओं एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पीएसी, दूरसंचार आदि के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं टीम लीडर्स शामिल हुए। बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, पुलिस महानिरीक्षक टेलीकाम, पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र से राहत एवं बचाव कार्यों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।

 

More Stories

Don't Miss