January 12, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

देहरादून में भारी बारिश का सिलसिला जारी, माैसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में अलर्ट

प्रदेश में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। देहरादून समेत अधिकांश क्षेत्रों में बीते 24 घंटों के दौरान तेज बारिश के दौर दर्ज किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पूर्वानुमान के अनुसार, बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।

बागेश्वर जनपद में बहुत भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकते हैं। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और नदी-नालों के किनारे जाने से बचने की अपील की है।

एक घंटे की बारिश से सड़कों पर भरा पानी
रविवार को दोपहर दो बजे भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। करीब एक घंटे हुई तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, वहीं नदी-नाले ऊफान पर आ गए। बारिश के कारण रायपुर क्षेत्र में दो बच्चे नाले में बह गए, जिसमें से एक की मृत्यु हो गई।

लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट
लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को देहरादून का अधिकतम तामपान 31.1 जबकि न्यूनतम तापमान 24.3, पंतनगर में अधिकतम तापमान 34 वहीं न्यूनतम 25.6, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 20.1 व न्यूनतम 15.8 जबकि टिहरी में अधिकतम तापमान 23.6 वहीं न्यूनतम तापमान 17.6 रहने की संभावना है।

Don't Miss