CM धामी ने अपणी सरकार पोर्टल का किया उद्घाटन, कहा- राज्य में भूलेख डिजिटलीकरण को दी जा रही प्राथमिकता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में भूलेख का डिजिटलीकरण, आनलाइन शिक्षा, ई-स्वास्थ्य सेवा जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अपणी सरकार पोर्टल पर 886 सेवाएं आनलाइन उपलब्ध हैं, जिनमें ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, सीएम डैशबोर्ड, स्मार्ट क्लासरूम, ई-लर्निंग प्लेटफार्म, टेलीमेडिसिन और ई-संजीवनी जैसी सेवाओं के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों तक सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।
राज्य के 95 प्रतिशत गांवों में दूरसंचार कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर में डिजास्टर रिकवरी का विशेष मैकेनिज्म होगा, जिससे आपदा के समय भी डाटा सुरक्षा और सेवाओं की निरंतरता बनी रहेगी। एआइ मिशन के तहत राज्य में अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रिमोट सेंसिंग और ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर से आपदा प्रबंधन, कृषि, वन एवं शहरी नियोजन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। वहीं, विशिष्ट आईटी कैडर की स्थापना से राज्य में तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा मिलेगा और सरकारी कार्यप्रणाली में दक्षता आएगी।
इस अवसर पर विधायक खजानदास, प्रमुख सचिव एल. फैनई, सचिव नितेश झा, डा.रंजीत कुमार सिन्हा, महानिदेशक यूकास्ट प्रो. दुर्गेश पंत, नगर आयुक्त देहरादून नमामी बंसल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।