Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

नौ जिलों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पदों के लिए 20 प्रत्याशी मैदान में, CM धामी ने कही बड़ी बात

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पदों पर मंगलवार को चमोली में सुरेश कुमार व अनीता रावत और रुद्रप्रयाग में अमित कुमार ने नाम वापस ले लिए। ऊधम सिंह नगर में इस पद के लिए नामांकन नहीं हुआ, जबकि चंपावत व पिथौरागढ़ में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष नौ जिलों में उपाध्यक्ष पद के लिए 20 प्रत्याशियों के मध्य जोर-आजमाइश है। इनमें पौड़ी जिले में चार जबकि अन्य जिलों में दो-दो प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। उधर, नाम वापसी के बाद पांच ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए। ये भी भाजपा की झोली में गए हैं। इससे पहले प्रमुख के 11 पदों पर भाजपा प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी। अब ब्लाक प्रमुख के 71 पदों के लिए कहीं आमने-सामने तो कहीं त्रिकोणात्मक मुकाबला है। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए 14 अगस्त को सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा। इसी दिन साढ़े तीन बजे से मतगणना होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उधर, चुनाव के लिए कुछ ही घंटे शेष रहने के दृष्टिगत मैदान में उतरे प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी इशिता सजवाण और विभिन्न ब्लाकों में प्रमुख पद के पांच प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन भाजपा के प्रति जनता के अटूट विश्वास व सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आमजन के भरोसे को दर्शाता है। सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि जनसेवा और क्षेत्रीय विकास के प्रति सदैव समर्पित रहकर कार्य करेंगे। – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री।

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.