Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

खेल महाकुंभ में सीएम, सांसद व विधायक के नाम पर होंगी ट्रॉफी, विजेताओं को मिलेगा ये इनाम

राज्य में हर वर्ष की तरह होने वाले खेल महाकुंभ कराने को लेकर इस बार भी युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन इस बार खेल महाकुंभ में कई तरह के बदलाव व संशोधन किए जा रहे हैं।
राज्य स्तरीय ट्रॉफी को सीएम, जिला स्तरीय ट्रॉफी को सांसद, ब्लाक स्तरीय ट्रॉफी को विधायक और न्याय पंचायत स्तरीय ट्रॉफी को स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तरीय विजेताओं की पुरस्कार राशि भी बढ़ाई जा रही है। युवा कल्याण विभाग ने यह प्रस्ताव शासन को भेजा है। उत्तराखंड में हर वर्ष अक्टूबर से दिसंबर के बीच प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिह्नित करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ कराया जाता है। ताकि चिह्नीकरण के बाद अव्वल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कालेज व खेल विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाए। जहां उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिले और वह अर्द्धसैनिक बल व पुलिस भर्ती की शामिल हो सके। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, खेल विभाग और शिक्षा विभाग के समन्वय से खेल महाकुंभ होते हैं। खेल महाकुंभ की सबसे पहली प्रतिस्पर्धा न्याय पंचायत पर होती है। इसमें अव्वल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ब्लाक स्तर में खेलते हैं। ब्लाक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिले में मुकाबला करते हैं। फिर जिले में जबरदस्त प्रदर्शन करने पर उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होता है।

यह है इनाम राशि
पिछले वर्ष तक ग्राम पंचायत स्तरीय ट्रॉफी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 300 रुपये, द्वितीय को 200 और तृतीय को 150 रुपये बतौर पुरस्कार मिलते थे। ब्लाक में प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 500 रुपये, द्वितीय को 400 और तृतीय को 300 रुपये दिए जाते थे। ऐसे ही जिले में प्रथम को 800, द्वितीय को 600 और तृतीय को 400 रुपये का पुरस्कार मिलता था। राज्य प्रतियोगिता में प्रथम को 1,500, द्वितीय को 1,000 और तृतीय को 700 रुपये दिए जाते थे। इसके अलावा चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा में पांच खिलाड़ियों को स्वर्ण, तीन को रजत और दो को कांस्य पदक पुरस्कार मिलता है। टीम स्पर्धा में पांच टीमों को स्वर्ण, तीन को रजत और दो को कांस्य पदक दिए जाते हैं।

जल्द होगा समितियों का हुआ गठन
इस बार खेल महाकुंभ कराने के लिए युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने शासन को संशोधित प्रस्ताव भेजा है। शासन में मंथन होने के बाद जल्द ही खेल महाकुंभ की तिथियां निर्धारित होंगी। इसके बाद समिति गठन और खिलाड़ियों का पंजीकरण आरंभ होगा।

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.