राशन वितरण में परिवर्तन: पीले कार्ड धारकों को जनवरी से मिलेगा गेहूं और चावल दोनों..
उत्तराखंड सरकार ने पीले कार्ड धारकों के राशन वितरण में बदलाव किया है। जनवरी से उपभोक्ताओं को चावल के साथ गेहूं भी मिलेगा। पहले जहाँ पांच किलो चावल मिलता था, अब ढाई किलो चावल और पांच किलो गेहूं दिया जाएगा। इस बदलाव से 1,56,000 पीले कार्ड धारकों को लाभ होगा।
राज्य सरकार ने पीले कार्ड (राज्य खाद्य योजना) धारक उपभोक्ताओं को मिलने वाले राशन में बदलाव किए हैं। अब उपभोक्ताओं को केवल चावल ही नहीं, बल्कि गेहूं भी उपलब्ध कराया जाएगा। जनवरी से चावल के साथ गेहूं भी दिया जाएगा। हालांकि चावल की मात्रा को पहले के मुकाबले कम किया गया है।
वर्तमान में मिलता पांच किलो चावल
वर्तमान में पीले कार्ड धारकों को पांच किलो चावल दिया जाता है, लेकिन नई व्यवस्था के तहत उन्हें पांच किलो गेहूं और ढाई किलो चावल दिया जाएगा।
कार्ड धारकों की संख्या 1,56,000
चावल की मात्रा में कमी करते हुए उपभोक्ताओं को दोनों खाद्यान्न दिए जाएंगे। जनपद में पीले कार्ड धारकों की संख्या करीब 1,56,000 है, जबकि इन कार्डों में दर्ज सदस्यों की कुल संख्या करीब 5,38,000 है।
पहले था 10 Kg चावल, 5Kg गेहूं
इससे पहले योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 10 किलो चावल और पांच किलो गेहूं दिया जाता था। बाद में केवल पांच किलो गेहूं दिया जाने लगा था।
जनवरी से मिलेगा गेहूं भी
वहीं, इस संबंध में क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी हरिद्वार देवचंद ने बताया कि जनवरी से पीले कार्ड धारक उपभोक्ताओं को गेहूं और चावल दिया जाएगा। सरकार की ओर से चावल की मात्रा में कटौती की गई है और इसकी जगह उपभोक्ताओं को गेहूं दिया जाएगा।


Hey guys, trying out gamebet3. Seems promising. Will report back if I hit the jackpot! Good luck to all! gamebet3
Plusph11, huh? New one to me. Gonna take a look around. The layout is pretty clean. Hope the odds are good. Wish me luck! plusph11