January 11, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

हरक सिंह रावत दूसरे समन पर भी ED के समक्ष नहीं हुए पेश, बताई ये वजह; पत्नी से कार्यालय में हो रही पूछताछ

कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज घोटाला मामले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ईडी के दूसरे समन पर भी पेश नहीं हुए। उनके पूर्व जन संपर्क अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में वह दिल्ली में हैं। उन्होंने एक महीने का समय मांगा है। वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। दूसरी ओर पूर्व मंत्री हरक सिंह की पत्नी व पौड़ी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत ईडी के समक्ष पेश हुई हैं। वह करीब 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में होनी है पूछताछ
सूत्र के अनुसार, हरक सिंह रावत से 14 फरवरी को छापेमारी के दौरान ईडी की ओर से बरामद दस्तावेज, नकदी व गहनों के संबंध में पूछताछ की जानी है। इससे पहले ईडी ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत, उनके रिश्तेदारों और वन अधिकारियों के उत्तराखंड समेत दिल्ली व हरियाणा में 17 जगह छापेमारी कर 1.10 करोड़ रुपये की नकदी, करीब 80 लाख रुपये का 1.30 किलोग्राम सोना व 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा सीज की थी।

 

More Stories

Don't Miss