अंक ज्योतिषी कुमार गणेश के निवास पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी, लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी रविवार को देश के प्रख्यात राजनीतिक अंक ज्योतिषी कुमार गणेश के जयपुर स्थित कार्यालय पहुंचे। जहां कुमार गणेश ने जोशी का रामदुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा चुनाव सहित कई राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। बता दें कि अंक ज्योतिषी कुमार गणेश ने कई ऐसी भविष्याणियां की हैं जो सही साबित हुई है। राजनीति, राजनेताओं सहित देश की अर्थव्यवस्था, बॉलीवुड को भी कुमार गणेश ने अपनी भविष्याणियों से चौंकाया है।
अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है।