January 12, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, नगर निकायों में आरक्षण के लिए एक्ट में संशोधन समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय पर लग सकती मुहर

पुष्‍कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को दोपहर एक बजे से सचिवालय में होगी। लगभग तीन महीने बाद हो रही बैठक में नगर निकायों में आरक्षण के लिए एक्ट में संशोधन समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लग सकती है। बैठक में वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, कृषि व कृषक कल्याण, शहरी विकास, राजस्व, महिला सशक्तीकरण समेत विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों पर निर्णय लिए जाएंगे। इससे पहले पुष्‍कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले गत मार्च माह में हुई थी। आचार संहिता लागू होने के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 भी प्रारंभ हुआ। ऐसे में विभागों में बजट खर्च में तेजी लाने के संबंध में भी बैठक में चर्चा संभावित है।

 

 

More Stories

Don't Miss