Kanwar Yatra में खाने-पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने काे उत्तराखंड सीएम ने बताया सही, कहा- ‘आपत्ति नहीं होनी चाहिए’

Kanwar Yatra में खाने-पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने काे उत्तराखंड सीएम ने बताया सही, कहा- ‘आपत्ति नहीं होनी चाहिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के दौरान ठेली, दुकानों व ढाबों में नाम व पता प्रदर्शित करने के निर्णय को सही बताया है। उन्होंने कहा कि किसी को अपना नाम व पहचान प्रदर्शित करने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंड भाईचारा वाला राज्य है। यहां सभी मिलजुल कर रहते हैं। 12 जुलाई को हुई बैठक में लिया गया था फैसला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह निर्णय 12 जुलाई को कांवड़ यात्रा के संबंध में हुई बैठक में लिया गया था।
कई व्यक्तियों द्वारा यह बात बताई गई कि कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर दुकान खोलते हैं। साथ ही यहां अपराध की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया। प्रदेश में सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं, ऐसे में इसमें गलत क्या है।
कांवड़ मेले में ड्यूटी को लेकर नहीं चलेगी कोताही: एसएसपी
हरिद्वार जिले की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में कांवड़ मेले पर फोकस रहा। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने दो टूक कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी में कोताही नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान ही पिछले महीने बेहतर पुलिसिंग करने वाले 53 पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ द मंथ के खिताब से भी नवाजा गय साथ ही साथ, कांवड़ यात्रा में ड्यूटी देने वाले 60 सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को भी एसएसपी ने कांवड़ डयूटी को लेकर टिप्स दिए। रोशनाबाद में जिला पुलिस कार्यालय शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आपराधिक घटनाओं और लंबित प्रकरणों का खुलासा न होने पर नाराजगी जताई।