July 11, 2025

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

केदारनाथ धाम :पुलिस ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर, कहा- ‘भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें’

विगत 31 जुलाई 2024 की रात केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग में बादल फटने की घटना के मद्देनजर पुलिस ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप अपने परिजनों की सूचना इन नंबरों पर कॉल कर प्राप्‍त कर सकते हैं। वहीं पुलिस ने यह भी अपील की है भ्रामक सूचनाओं पर विश्‍वास न करें। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2024 की रात्रि को श्री केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग काफी स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क न रहने के कारण उनके परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था, इनमें से रेस्क्यू के उपरान्त काफी लोगों का उनके परिजनों से सम्पर्क हो गया है और अधिकांश लोग अपने घर सकुशल पहुंच भी गए हैं।

परिजनों से सम्पर्क नहीं हो रहा तो पुलिस से सम्पर्क करें
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कतिपय माध्यमों से ऐसी भी सूचनाएं चल रही हैं “कि इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी संख्या लोग लापता हैं”। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सूचना पुलिस के पास है, लगभग सभी अपने घरों को पहुंच गए हैं। किसी भी तरह से अगर कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें। अगर आपका परिजनों से सम्पर्क नहीं हो रहा है तो पुलिस से जरूर सम्पर्क करें। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन रुद्रप्रयाग में आपके सहयोग के लिए है। परिवार जनों से सम्पर्क न हो पाने का कारण यह है कि मौसम खराब होने व नेटवर्क की समस्या के चलते यह समस्या बनी हुई है। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें।

जारी हेल्पलाइन नम्बर
01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 233387,
7579257572,
8958757335,
8078687829,
7579104738

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.