देहरादून में साढ़े चार घंटे बरसी आफत, एक की मौत-छह घायल; आज आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

दून में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। मंगलवाल की रात आसमान से आफत बरसी। करीब साढ़े चार घंटे लगातार हुई जोरदार बारिश से शहर से लेकर गांव तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। इस दौरान बरसाती नारे में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और घर पर पेड़ गिरने से भीतर सो रहे एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। इसके अलावा कई जगह पुस्ते और दीवारें भी ढह गई। बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया। कालोनियों में भीषण जलभराव से लोग परेशान रहे।
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे बंद
गुरुवार को विकासनगर में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जुड्डो व हथियारी के बीच पहाड़ दरकने से सड़क पर आए मलबा-बोल्डर के कारण यातायात व्यवस्था बाधित रही। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एनएच विभाग ने हाईवे से मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई है। बताया जा रहा है रात से बंद हाईवे पर अभी तक वाहनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया। हाईवे बाधित होने से लोग सड़क पर घंटों से मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में आज भी भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं अतिवृष्टि से जनजीवन बेहाल है। टिहरी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। वहीं, देहरादून भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।