Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

धीमा पड़ा बारिश का सिलसिला, आज देहरादून सहित आठ जिलों में पड़ सकती हैं तेज बौछारें

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बौछारों का सिलसिला तो जारी है, लेकिन अब भारी बारिश का क्रम धीमा पड़ गया है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है और अधिकतम तापमान बढ़ने से गर्मी में भी इजाफा हुआ है। हालांकि, रोजाना शाम को तीव्र वर्षा के दौर भी हो रहे हैं। जिससे न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। प्रदेश में अगले कुछ दिन तीव्र बौछारों के दौर होने की आशंका है। हालांकि, फिलहाल कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं हैं।

दिन में चिलचिलाती गर्मी ने किया बेहाल
देहरादून में मंगलवार को भी सुबह से चटख धूप खिली रही और दिन में चिलचिलाती गर्मी ने बेहाल किया। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में इजाफा हुआ। इसके बाद शाम को फिर मौसम ने करवट ली और कहीं-कहीं झमाझम बारिश दर्ज की गई। जिससे पारे में गिरावट आ गई। हालांकि, बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं। शेष जिलों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं।

प्रमुख शहरों का तापमान
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 34.2, 23.6
ऊधमसिंह नगर, 34.0, 25.5
मुक्तेश्वर, 24.4, 15.0
नई टिहरी, 25.4, 15.7

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.