January 13, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

गेम चेंजर साबित होंगी उत्‍तराखंड सरकार की छह योजनाएं, मिलेगा जाम से छुटकारा; खर्चा 10 हजार करोड़

प्रदेश सरकार लगातार शहरों में बढ़ रहे यातायात दबाव को घटाने व यात्रियों के सुगम सफर को नई योजनाओं पर काम कर रही है। इस कड़ी में लोक निर्माण विभाग की नजरें इस समय छह गेम चेंजर परियोजनाओं पर है। देहरादून से लेकर हल्द्वानी की इन परियोजनाओं के आगणन तैयार किए गए हैं। इन सभी योजनाओं को पूरा करने में लगभग 10 हजार करोड़ की लागत अनुमानित है। तीन वर्ष की अवधि में इन्हें पूरा किया जाएगा।

More Stories