Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

IPL Auction के लिए चुने गए उत्‍तराखंड के आठ क्रिकेटर, पढ़ें कौन हैं ये धुरंधर?

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के आठ खिलाड़ियों का चयन आइपीएल आक्शन के लिए हुआ है। एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में आकाश मधवाल, राजन सिंह, स्वप्निल सिंह, युवराज चौधरी, संस्कार रावत, अखिल सिंह रावत, प्रशांत चौहान और अवनीश सुधा शामिल हैं। ऊधम सिंह नगर के गढ़ीनेगी निवासी अवनीश सुधा ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में 60 गेंदों पर 196.67 की स्ट्राइक रेट से 118 रनों की नाबाद पारी खेली। यूपीएल में शानदार बल्लेबाजी के दम पर सभी का ध्यान खींचने वाले युवा विकेट कीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज संस्कार रावत पौड़ी के ग्राम कंडोला के रहने वाले हैं। उन्हें कर्नल सीके नायडू ट्राफी 2024-25 के लिए उत्तराखंड अंडर 23 का कप्तान नियुक्त किया गया है। रावत अंडर 19, अंडर 23 व अंडर 25 में भी उत्तराखंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं यूपीएल में ऊधम सिंह नगर की ओर से युवराज चौधरी ने 103 रनों की पारी और गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी और खींचा था और उन्हें प्लेयर आफ द फाइनल चुना गया था। रुड़की के ढंडेरा निवासी आकाश मधवाल दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज हैं। आकाश उत्तराखंड और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। वह आइपीएल में खेलने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी हैं। मधवाल भारतीय टीम के नामी खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ कोच अवतार सिंह के निर्देशन में खेल चुके हैं।

रणजी मैच: यश चौधरी का शानदार शतक, उत्तराखंड अभी भी 313 रन पीछे
देहरादूनः उत्तराखंड के यश चौधरी के नाबाद 144 रन की बदौलत उत्तराखंड ने राजस्थान के 660 रन के जवाब में 9 विकेट पर 347 रन बना लिए हैं। राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने चार, अजय सिंह ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यश चौधरी 144 और देवेंद्र सिंह बोरा 0 रन बनाकर क्रीज पर थे। बता दें कि इससे पहले अभी तक रणजी में राजस्थान और उत्तराखंड के बीच एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें उत्तराखंड ने जीत दर्ज की थी। शुक्रवार को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी मैदान में राजस्थान और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले के तीसरे दिन उत्तराखंड ने दो विकेट के नुकसान पर 109 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम खाते में एक रन ही जोड़ सकी थी कि अच्छी फॉर्म में चल रहे कप्तान आर समर्थ 51 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें अनिकेत चौधरी ने आउट किया। इसके बाद स्वप्निल सिंह और यश चौधरी ने स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी हुई। 36 रन के निजी स्कोर पर स्वप्निल भी अजय सिंह की गेंद पर आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 157 रन था। विकेट कीपर आदित्य तरे (28) और अभिमन्यु (6) भी कुछ खास नहीं कर सके। अभय नेगी ने टीम के लिए 19 रन बनाए। दीपक धपोला ने 10 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यश चौधरी 227 गेंद पर नाबाद 144 और देवेंद्र सिंह बोरा 0 रन बनाकर क्रीज पर थे। अभी उत्तराखंड की टीम राजस्थान से करीब 313 रन पीछे है।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.