January 11, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

प्राधिकरण गठित कर अगले वर्ष की यात्रा तैयारियों में जुटें, सीएम बोले-सभी हितधारकों की ली जाए राय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा प्राधिकरण का गठन कर अधिकारी अगले साल की चारधाम यात्रा के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए हर समाप्त उच्च स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा, इस साल चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न हो गई। यात्रा प्रदेश की आर्थिकी का आधार है। यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्था और प्रबंधन के लिए शीघ्र प्राधिकरण का गठन कर अधिकारी 2025 की चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट जाएं। प्राधिकरण गठन से पहले सभी हितधारकों की राय ली जाए। साथ ही बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाया जाए, जिससे यात्रा संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाए।
सीएम ने कहा, आपदा काल में क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गों को भी प्राथमिकता पर ठीक किया जाए। सीएम ने कहा कि,प्रदेश में राष्ट्रीय खेल का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने तैयारियों के लिए सचिव स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर सप्ताह समीक्षा बैठक करने के लिए निर्देश दिए।

More Stories

Don't Miss