January 10, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

Uttarakhand Nikay Chunav जीतने को लोगों में शराब और पैसे बांट रही BJP, कांग्रेसि‍यों ने उठाया ये बड़ा कदम…

जैसे-जैसे निकाय चुनाव की मतदान की तारीख निकट आ रही है राजनीतिक दलों में आराेप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ रहा है। सोमवार को कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर भाजपा पर शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाकर शिकायत पत्र सौंपा।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में महानगर कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से नगर निकाय चुनावों में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किए जाने एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ समान बर्ताव किए जाने का मामला उठाया। कहा कि प्रायः देखने में आया है कि भाजपा की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए कई जगह खुले आम शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं। जिससे चुनाव प्रभावित होने की पूरी संभावना है।

आचार संहिता का उल्लंघन कर रही भाजपा
इस स्थिति को रोकने के लिए लोकसभा और विधान सभा चुनावों की तरह फ्लाइंग दस्ते बनाए जाएं। इसके अलावा सरकार आज कल लोक लुभावनी घोषणाएं कर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही है। ताकि वोटरों को अपने पक्ष में किया जा सके। राशन की दुकानों में अब खाद्य तेल भी मिलने की घोषणा भी आचार संहिता का उल्लंघन है।

More Stories

Don't Miss