Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे हर्षिल और मुखबा, दौरे की तैयारियां परखने जाएंगी मुख्य सचिव रतूड़ी

उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा का संदेश देने 27 फरवरी को मुखबा आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तैयारियों को परखने के खुद मुखबा जाएंगी। बुधवार को उन्होंने सचिवालय में पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने तैयारियों से जुड़े विभागों और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को तय समय के भीतर चाक -चौबंद करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर है। लिहाजा इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं व क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा में प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान तय प्रोटोकॉल और सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रख सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने पीएम मुखबा मंदिर में दर्शन-पूजन सहित हर्षिल में जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग व परिवहन व्यवस्था प्रभावी इंतजाम हो जाएं। उन्होंने सचिव पर्यटन को हर्षिल में उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन स्थलों और स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनियां लगाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव विनोद कुमार सुमन ने प्रस्तावित कार्यक्रमों एवं अपेक्षित व्यवस्थाओं का प्रस्तुतिकरण दिया।

पीएम के दौरे में स्थानीय उत्पादों को दें वरियता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियों में तेजी ला दी है। मुखबा में स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीडीओ एसएल सेमवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय उत्पादों, परंपरा से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाए। साथ ही जाड़ समुदाय के लोगों से पीएम के स्वागत पर चर्चा की गई। सीडीओ एसएल सेमवाल ने कहा कि हर्षिल, मुखबा और बगोरी में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए। इसके साथ ही कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए इन तीनों गांव में सड़क सहित पैदल मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, मुखबा में व्यू प्वाइंट और हेलिपैड को सड़क से जोड़ने केे निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने पर्यटन अधिकारी, रीप और उद्यान विभाग को निर्देशित किया कि अपने विभागों से संबंधित स्टॉल और प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादों, परंपरा आदि से संबंधित चीजों को महत्व दिया जाए। कहा कि इसके लिए योजना को तैयार कर इसकी रिपोर्ट दें, जिससे समय रहते सभी तैयारियों को पूरा किया जाए। वहीं उन्होंने पैदल रास्तों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। वहीं व्यू प्वाइंट को भी पहाड़ी शैली में तैयार करने को कहा। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी कमल किशोर जोशी, उद्योग महाप्रबंधक शैली डबराल, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय माैजूद रहे। संवाद

 

 

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.