January 14, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

मेहर अस्पताल, देहरादून द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

देहरादून, 30 मार्च 2025: मेहर अस्पताल, देहरादून ने 30 मार्च 2025 को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था।

इस शिविर में मेहर अस्पताल की चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की टीम ने 300 जरूरतमंद मरीजों की जाँच की, उन्हें नि:शुल्क आवश्यक दवाएँ वितरित कीं और भोजन उपलब्ध कराया। यह पहल समाज के वंचित वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की मेहर अस्पताल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अस्पताल के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य सेवा अभियानों का आयोजन करते रहेंगे ताकि जरूरतमंदों को बेहतर इलाज मिल सके।