Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

मुख्यमंत्री धामी ने 18 और भाजपा नेताओं को बांटे दायित्व, दायित्वधारियों की संख्या बढ़कर हुई 55

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न आयोगों, प्राधिकरणों, परिषदों व समितियों में दायित्व वितरण का क्रम जारी रखा है। एक अप्रैल को 20 भाजपा नेताओं को दायित्व देने के बाद शुक्रवार देर रात एक और सूची जारी की गई, जिसमें 18 पार्टी नेताओं को दायित्व दिए गए हैं। इनमें झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल और भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल भी शामिल हैं। इससे पूर्व 27 नेताओं को दायित्व दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही दायित्वधारियों की संख्या बढ़कर अब 55 हो गई है।

देर रात जारी की गई दायित्वधारियों की दूसरी सूची
राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व वितरण का विषय चर्चा के केंद्र में है। इस कड़ी में नवरात्र में भाजपा नेताओं को दायित्व देने का क्रम शुरू किया गया है। एक अप्रैल को 20 भाजपा नेताओं को दायित्व दिए जाने के बाद शुक्रवार देर रात 18 दायित्वधारियों की दूसरी सूची जारी की गई। बताते हैं कि प्रदेश भाजपा की ओर से दायित्व वितरण के लिए जिन नेताओं की सूची सौंपी गई है, उनमें से 38 को स्थान मिल चुका है।
अभी भी गढ़वाल मंडल विकास निगम, कुमाऊं मंडल विकास निगम, बदरी-केदार मंदिर समति, फिल्म विकास परिषद समेत अन्य कई निगम व परिषदों में दायित्व नहीं दिए गए हैं। ऐसे में दायित्वधारियों की एक और सूची जल्द जारी होने की संभावना है।

16 उपाध्यक्ष, एक अध्यक्ष और एक सह अध्यक्ष
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने जिन नेताओं को दायित्व सौंपे हैं, उनमें 16 उपाध्यक्ष, एक अध्यक्ष और एक सह अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि बलवीर घुनियाल को जड़ी-बूटी सलाहकार समिति़, सुरेंद्र मोघा को उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड, भुवन विक्रम डबराल को जड़ी-बूटी सलाहकार समिति, सुभाष बड़थ्वाल को राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद, पुनीत मित्तल को नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद, गिरीश डोभाल को प्रदेशीय मौन परिषद, गीताराम गौड़ को उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद, डा.जयपाल को उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, देशराज कर्णवाल को समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति, अजीत चौधरी को उत्तराखंड राज्य किसान आयोग, प्रताप सिंह पंवार को राज्य औषधीय पादप बोर्ड, जगत सिंह चौहान को राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति, शंकर कोरंगा को राज्य स्तरीय जलागम परिषद, महेश्वर सिंह महरा को चाय विकास सलाहकार परिषद, नवीन वर्मा को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद व अशोक नबयाल को उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.