Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

धामी सरकार Chardham Yatra के लिए तैयार, आज होगी बड़ी बैठक; CM ने श्रद्धालुओं से की ये खास अपील

राज्य सरकार का दृढ़ संकल्प है कि जो भी तीर्थ यात्री, श्रद्धालु व पर्यटक उत्तराखंड आएं, वे चारों धामों के दर्शन करें। चारधाम यात्रा की पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए सरकार की ठोस एवं गंभीर रणनीति को लेकर मंगलवार को तीसरी बार चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक होगी। शुरुआत के दिनों में यात्रा का संचालन थोड़ा कठिन होता है, जिसे लेकर परिवहन एवं पुलिस विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण संबंधित विभागों को विशेष रूप से पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए हिदायत दी जाएगी। श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में उत्तराखंड सेवा समिति की ओर से मंगलमय चारधाम यात्रा को लेकर आयोजित संगीतयम सुंदरकांड पाठ में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बातें कही।

आज होगी प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भव्य एवं दिव्य केदारनाथ धाम में निरंतर पुनर्निर्माण व नवनिर्माण कार्य किए जा रहे हैं। गत वर्ष भी हमें केदार घाटी में एक बड़ी आपदा का सामना करना पड़ा। लगभग 29 स्थानों पर सड़क एवं पुल क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन सरकार की सतर्कता एवं प्रयासों से सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे। 35 दिनों तक युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए यात्रा को दूसरे चरण में फिर से प्रारंभ कर दिया। इस वर्ष भी अभी तक चारधाम यात्रा के लिए तकरीबन 25 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। सरकार आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी उत्साहित है। इस मौके पर टपकेश्वर महादेव मंदिर समिति, उत्तराखंड सेवा समिति के पदाधिकारी, साधु संत और श्रद्धालु मौजदू रहे।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.