Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

एनएसए अजीत डोभाल से मिले मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही के संबंध में नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिवों पीके मिश्रा एवं शक्तिकांत दास समेत केंद्र सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भेंट कर राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों के विषय में अवगत कराया। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से भेंट के दौरान मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रमुख रुप से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना को शीघ्र संचालित करने पर जोर दिया। अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में गंगोत्री-यमुनोत्री रेल परियोजना, टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना, देहरादून-सहारनपुर रेल परियोजना तथा किच्छा-खटीमा रेल परियोजना को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया गया। पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को पूर्णतः योग नगरी रेलवे स्टेशन स्थानांतरित करने एवं देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन को विकसित करने का विषय उठाया गया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुलनम से भेंट कर देहरादून एवं पंतनगर हवाई अड्डों पर रात्रिकालीन लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। पर्वतीय क्षेत्रों में हेलीकाप्टर के सुरक्षित संचालन को केदारनाथ एवं सहस्त्रधारा में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सुविधाओं और देहरादून स्थित जौलीग्रांट एवं पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में तेजी लाने का मुख्य सचिव ने अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने सड़क परिवहन सचिव वी उमाशंकर से भेंट की। उन्होंने सड़क यातायात के लिए देहरादून आउटर रिंग रोड परियोजना के साथ देहरादून-मसूरी और पूर्व में प्रेषित योजनाओं पर शीघ्र अनुमति देने का आग्रह किया।

किशाऊ समेत ऊर्जा परियोजनाओं पर मांगी सहायता
राज्य में ऊर्जा स्रोतों में वृद्धि तथा दूरसंचार को बेहतर बनाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल एवं जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी से अनुरोध किया गया। उन्होंने किशाऊ जलविद्युत परियोजना, सेला उरथिंग परियोजना को लेकर केंद्रीय ऊर्जा सचिव से शीघ्र राज्य के हित में समाधान तलाश करने पर बल दिया। साथ ही राज्य में हाइड्रो पावर की 2500 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को राज्य स्तर पर प्रमाणन और परियोजनाओं में त्वरित कार्रवाई के लिए अनुरोध किया। दूरसंचार मंत्रालय के सचिव नीरज मित्तल के साथ मुलाकात में बीएसएनएल द्वारा 4जी टावर शीघ्र लगाने के साथ ही प्रस्तावित शारदा कॉरिडोर के लिए अतिरिक्त टावर स्थापित करने का मुद्दा उठाया गया।

युवाओं के कौशल में वृद्धि पर चर्चा
मुख्य सचिव ने राज्य के युवाओं के कौशल में वृद्धि तथा हुनरमंद नौजवानों को वैश्विक मंच तक पहुंचाने के लिए विदेश सचिव (सीपीवी) अरुण कुमार चटर्जी और कौशल विकास मंत्रालय के सचिव अतुल तिवारी से भेंट कर कार्य योजनाओं पर चर्चा की। राज्य के विकास को बाह्य विशेष सहायता एवं केंद्रीय अनुदान और अन्य वित्तीय संसाधनों पर वित्त सचिव अजय सेठ, सचिव (व्यय) डाॅ. मनोज गोविल से चर्चा कर राज्य के संसाधनों की आवश्यकताओं से अवगत कराया।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.